रामगढ़वा के जैतापुर में आयोजित हुआ ‘पुरुआ चम्पारण भोजपुरिया लोकोत्सव-3, कवियों एवं कलाकारों ने बटोरी खूब तालियां

रामगढ़वा के जैतापुर में आयोजित हुआ ‘पुरुआ चम्पारण भोजपुरिया लोकोत्सव-3, कवियों एवं कलाकारों ने बटोरी खूब तालियां


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- अपनी परंपरा को दुहराते हुए साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था ‘पुरुआ’
के द्वारा दिनांक 07/11/2021 रोज रविवार को जैतापुर के पंचायत भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहले छोटे-छोटे बच्चों का संगीत हुआ उसके बाद कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें ध्रुव सिंह ठकुरी, उपाध्यक्ष नेपाल भोजपुरी समाज वीरगंज, बादशाह प्रेमी देवरिया, मुन्ना मवाली देवरिया, अजय पांडे रामनगर, प्रभंजन भारद्वाज नरकटियागंज, अखिलेश्वर मिश्र बेतिया, भूपेंद्र कुमार सुगौली, ज्ञानेश्वर गुंजन बेतिया, ऋतुराज नेपाल, अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी बगहा, सुश्री प्रिया मिश्रा नेपाल, श्याम श्रवण बेतिया तथा नवल प्रसाद बेतिया सहित अन्य कवियों की कविताएं सुनकर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया क्यों तालियां बजाई।

 

तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर पुरूआ के कार्यक्रम काविधिवत उदघाटन
विशिष्ट अतिथि व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सारण के विधान पार्षद प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, गोपाल साह प्लस टू विद्यालय मोतिहारी के सेवानिवृत्त प्राचार्य मदन प्रसाद, मुख्य अतिथि चंद्रशेखर सिंह, प्रबंध निदेशक, बरहोनिया इन्जिकान प्रा. लि.,प्रमोद कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ सह जिला अध्यक्ष पूर्वी चंपारण आदि अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। तत्पश्चात
भोजपुरी भाषा के उत्थान, अपनी लोक संस्कृति और लोक कला को समाज और विशेषकर नई पीढ़ी के समक्ष रखने को दृढ़ संकल्पित पुरूआ का विधुत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें भोजपुरी गीत संगीत में फैलती अश्लीलता एवं फुहड़ता पर परिचर्चा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिसमें गायक भवानी पांडे जमुई, प्रभाकर पांडे आरा, प्रेमरंजन सिंह आकाशवाणी पटना, श्याम सिंह आरा, साहिल सिंह आरा, श्रीमती विभा मेहता नेपाल, श्रीमती वंदना शुक्ला मोतिहारी, अजमत अली नेपाल, सुश्री वैष्णवी चौधरी समस्तीपुर तथा संजय उपाध्याय मोतिहारी आदि कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर दर्शक एवं अतिथि गण दांतो तले उंगली दबाने को विवश हो गए। उक्त कलाकारों की प्रस्तुति इतना मनमोहक थी कि दर्शक एक सेकेंड के लिए भी कहीं नहीं गए और खांटी भोजपुरी संगीत का आनंद उठाये। इस कार्यक्रम में राकेश कुमार सिवान द्वारा प्रस्तुत की गई पारंपरिक लौंडा नृत्य तथा प्रेमरंजन सिंह की फोक जलवा टीम द्वारा प्रस्तुत की गई भोजपुरी लोक नृत्यों जैसे झिझिया पँवरिया, जाट जाटिन आदि की प्रस्तुति से लोग आनंदित हो उठे। और सभी दर्शकों ने एक स्वर से भोजपुरी कलाकारों, कवियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः स्कूली बच्चों के द्वारा भोजपुरी जन जागरण रैली के साथ हुई। उसके बाद बच्चों की लोक गायन प्रतियोगिता हुई। तत्पश्चात प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य अजय पांडे, नीरज मिश्र, सीता सावित्री म्यूजिकल इंस्टिट्यूट रामगढ़वा के निदेशक संजय कुमार दास, फिल्म के कोरियोग्राफर एवं एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा के नृत्य शिक्षक अरमान राज,एम के मिशन विद्यालय के संचालक हिमांशु कुमार हिमकर,एम के मिशन आवासीय विद्यालय के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा, नवीन कुमार पांडे, मुखिया कृष्णा सिंह, प्रभात सिंह तथा प्रमोद बैठा सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button