युवाओं द्वारा धूम धाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

युवाओं द्वारा धूम धाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

जे टी न्यूज/बिपीन कुमार

समस्तीपुर: ग्राम पंचायत गड़हिया मोहन के युवाओं द्वारा भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई कार्यक्रम कि अध्यक्षता राजेश भारती ने किया और संचालन चन्द्रमा भारती किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजकिशोर दुबे (ग्राम प्रधान) और बिनोद भारती ने सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ किया डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके बड़े ही धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर उनके जीवन काल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और पुस्तक भी वितरण किए गए।

चद्रमा भारती अपने संबोधन में कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर द्वारा यह नारा दिया गया है कि पहले शिक्षित बने उसके बाद संगठित हो तब अपने हक के लिए संघर्ष करें। लेकिन आज ख़ास तौर पर हम जैसे दबे कुचले लोगों के घर के बच्चे शिक्षा के प्रति बहुत कम जागरूक हो रहे हैं। और जो लोग जागरूक हैं उन्ही को लाभ मिल रहा है। अंतः आज समाज के उस निचली पीढ़ी के लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक समाज का विकाश पूर्ण रूप से नहीं हो पाएगा। अगर अम्बेडकर के बताए हुए मार्ग पर दलित/पिछड़े चले तो आने वाले समय में एक ऐसी क्रांति होगी जिससे पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में परचम लहराएंगे।


उक्त अवसर पर राजेश यादव सोनू भारती भूली यादव पप्पू भारती अंतेश (रितेश)भारती महावीर प्रसाद राजन प्रसाद प्रमोद भारती राकेश भारती अक्लु प्रसाद विशाल यादव सुनील कुशवाहा टुनटुन राव दीपक साहनी जवाहर चौहान केदार भारती कमलेश चौहान भीम यादव विनय गुप्ता आज़ाद अंशारी समेत अनेक युवक, युवतियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button