भाजपा मंत्री के द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी कहा आतंकवादियों का बहन वक्तव्य के विरुद्ध मार्च निकाल हुआ मंत्री का पुतला दहन
भाजपा मंत्री के द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी कहा आतंकवादियों का बहन
वक्तव्य के विरुद्ध मार्च निकाल हुआ मंत्री का पुतला दहन
जे टी न्यूज, पटना: मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों का बहन कहे जाने के विरुद्ध भाकपा द्वारा मार्च निकाल भाजपा मंत्री का पुतला दहन किया गया।
ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकवादी हमले की प्रतिक्रिया को देश के लिए अंजाम देने वाली देशप्रेमी कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा एक कार्यक्रम में “आतंकवादियों की बहन कहा गया है। जिसके खिलाफ देश का जनमानस प्रतिक्रिया दे रहा है। उसी प्रतिक्रिया के तहत आज पटना के अजय भवन से भाजपा मंत्री के पुतले के साथ विरोध मार्च निकाल लंगरटोली चौराहे पर सभा कर भाजपा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया।
विरोध मार्च में लोग कर्नल सोफिया का अपमान नहीं सहेंगे, सेना का अपमान नहीं सहेंगे, सेना में सांप्रदायिकता करना बंद करो, भाजपा मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं भाजपा सरकार जबाब दो! आदि नारे लगा रहे थे। विरोध मार्च लंगरटोली चौराहा पहुंच सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी सदस्य देवरत्न प्रसाद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि भाजपा के मंत्री के बयान ने भाजपा के चरित्र को फिर से उजागर कर दिया है कि भाजपा हर चीज में हिंदू – मुस्लिम और सांप्रदायिकता की राजनीति करती है। पर कर्नल सोफिया पर दिया बयान केवल कर्नल सोफिया का अपमान ही नहीं है बल्कि पूरे सेना व देश का अपमान है। भाकपा नेता शौकत अली ने कहा कि भाजपा सेना में भी सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है जो देश के लिए बहुत खतरनाक है।
महिला समाज की नेत्री शगुफ्ता रसीद ने कहा कि भाजपा मंत्री के ऐसे बयान पर भाजपा सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना पूरे देश के लिए सर्वनायक है। आज के विरोध मार्च में उपरोक्त नेताओं के अलावा बांकीपुर अंचल सचिव जितेंद्र कुमार, सहायक सचिव मंगल पासवान, पटना साहिब अंचल सचिव शंभू शरण प्रसाद, पटना विश्वविद्यालय छात्र नेता प्रिंस राज, ट्रांसपोर्ट नेता आनंद शर्मा, पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी नेता मोहम्मद कैसर, अनिल रजक, उद्यान राय, नगर निगम कर्मचारी नेता सूरज कुमार, रंजन कुमार बनारसी मांझी, सपना देवी , रश्मि सिन्हा, ज्योति सिन्हा, किरण देवी, प्रिती कुमारी आदि महत्वपूर्ण साथी शामिल थे।