समस्तीपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज मनाया गया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस।


जे टी न्यूज़
आज दिनांक भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान तथा बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एखलातुर रहमान सिद्दीकी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एखलतुर रहमान सिद्दीकी ने कहा कि “जैसा कि आप जानते है कि C.M.I के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 लाख लोगों कि रोजगार चली गई, इन सब के कारण हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी है। सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी जी ने युआवो से वादा किया था कि मेरी अगर मेरी सरकार आएगी तो मैं प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नवजवानों की नौकरी दूंगा और सत्ता में आने के बाद उन्होंने युवाओं की नौकरी छीनने क काम किया। प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी के हिसाब से 7 वर्षों में 14 करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलनी चाहिए। नौकरी देने के बजाए छीनने का काम किया। जिन नौजवानों को पहले से रोजगार मिला हुआ था आज वो भी बेरोजगार हो गए है। देश को आर्थिक मंदी और निजीकरण कि ओर धकेलने का काम किया।

इन सब के जवाब देही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। इसलिए आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने मोहनपुर कार्यालय से पदयात्रा निकालते हुए पुराने बस स्टैंड के पास पकौरा छानकर नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भारतीय युवा कांग्रेस ने निर्णय लिया कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। सरकार की गलत नीतियों को जानता के सामने उजागर किया गया और पूरे भारत के साथ – साथ समस्तीपुर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाल कर जनता के बीच सरकार की गलतनितियो को उजागर किया गया और बेरोज़गारी दिवस मनाया गया। जो कांग्रेस सरकार ने 70 साल में सरकारी संस्था को बनाने का काम किया उसे मोदी सरकार ने बेचने का काम किया। मौके पर उपस्थित युवा प्रदेश महासचिव अबू तनवीर, सुशील कुमार राय ,कैलाश नाथ सिंह, बालमुकुंद राय, गौरव कुमार, अबू हैदर, संजय कुमार, डोमेन राय, मो. पप्पू , मो. बरकात, मो. नौशाद, अमरेश राय, वीरेंद्र शर्मा, सरफराज अहमद, लक्ष्मण राय, रामनाथ साह, मुकेश कुमार, साहिल सुल्तान, कृष्ण कुमार राय, मो. अज़ीम, अजय राय, अजय शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button