नशा का त्याग करने को ले सामाजिक कार्यकर्ता ने चलाया जागरूकता अभियान

नशा का त्याग करने को ले सामाजिक कार्यकर्ता ने चलाया जागरूकता अभियान


जे टी न्युज, मोतिहारी

सुगौली प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों में नशा मुक्त बिहार निर्माण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा नशा मुक्त समाज निर्माण हेतू जनजागरूकता अभियान चलाया गया। नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने दलित-महादलित सहित अन्य समुदाय के लोगों से मिलकर नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए, सभी से नशा छोड़ने की अपील की तथा शराब नही पीने तथा नही बेचने का आग्रह किया। स्वयंसेवक गुप्ता ने कहा कि नशा मानव जाति के जीवन में मतभेद व कड़वाहट लाता है और समाज मे इसका गलत प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जो पैसा आपलोग नशा के सेवन में खर्च करते हैं, वह पैसा आप अपने बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा में खर्च करें, जिससे की उनका विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अगर आपके आस पास कोई शराब का निर्माण हो रहा हो या खरीद विक्री हो रहा हो, तो इसकी सूचना अपने थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व जिलाधिकारी को दे तथा नशा मुक्ति, शराब मुक्ति अभियान में उनकी मदद करें।स्वयंसेवक गुप्ता ने लोगों से स्वच्छता अपनाने, प्रतिदिन स्नान करने, साफ सुथरा वस्त्र पहनने, नियमित शौचालय का प्रयोग करने, खाना खाने से पहले और शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने, विटामिन युक्त आहार लेने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों से अपील की। मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता सह स्वयंसेवक गुप्ता विगत दस वर्षों से समाज सेवा करते आ रहे हैं। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नितु कुमारी सर्राफ, टिकाकर्मी रणधीर कुमार, शत्रुधन साह, रामदेव मांझी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button