प्रखंड करगहर पंचायत बकसडा पंचायत भवन शहर मेदनी में जन कल्याण शिविर आयोजित

प्रखंड करगहर पंचायत बकसडा पंचायत भवन शहर मेदनी में जन कल्याण शिविर आयोजित

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) जिला रोहतास प्रखंड करगहर अंतर्गत बकसडा पंचायत भवन शहर मेदनी में 6/ 12/2023 दिन बुधवार को जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बकसड़ा पंचायत के मुखिया गुलबसो पांडेय ने की।

जिसमें प्रखंड व अंचल के सभी विभाग के पदाधिकारी एवं ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे। पंचायत बकसडा के सभी घरों से उपस्थित आम जनमानस को सरकार के महत्वाकांक्षी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं जैसे आवास योजना,मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, विधवा,वृद्ध, दिव्यांगजन पेंशन योजना, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह प्रोत्साहन योजना, ट्राई साइकिल, चश्मा, वैशाखी, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, शौचालय प्रोत्साहन राशि का भुगतान, कृषकों का पैक्स अंतर्गत पंजीकरण, विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण, बाल हृदय योजना, जननी सुरक्षा योजना, चापाकल निर्माण, हर घर नल का जल, एवं हर घर तक पक्की गली नाली से संबंधित शिकायत निराकरण, अभियान बसेरा फेज 2, भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण, जीविका समूह सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी शिविर में उपस्थित सभी आम जनमानस को दी गई। ज्ञात हो कि जनकल्याण शिविर के माध्यम से आम जनमानस को सरकार से संबंधित समस्या परेशानी या योजनाओं का लाभ लोगों तक हर हाल में पहुंचना है। जिसके कारण वार्ड लोगों का दो-दो टीम बनाया गया था। जो घर-घर जाकर विगत में आवेदन लिए थे। जिन लोगों का आवेदन छूट गया वो जन कल्याण शिविर में अपना आवेदन दिए हैं। सरकार के तरफ से सभी आवेदनों को विभाग के अनुसार छटनी करके पोर्टल पर एंट्री कर समीक्षा किया जाएगा। जिससे आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को भली भांति मिल सके। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी तान्या कुमारी, पंचायत राज पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम मिश्र, डाटा ऑपरेटर विनय कुमार सिंह,बी सी अशोक कुमार सिंह,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पदाधिकारी (जीविका) इत्यादि व बकसडा पंचायत के सभी आम जनमानस लोगों ने अपनी-अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button