राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर में “पैरंट – टीचर मीटिंग” का आयोजन

राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर में “पैरंट – टीचर मीटिंग” का आयोजन

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर में “पैरंट – टीचर मीटिंग” का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद तथा मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रौशन ने किया ।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाती है।

 

महाविद्यालय द्वारा पुस्तकालय,प्रयोगशाला,कम्प्यूटर लैब,लैंग्वेज लैब,स्मार्ट क्लास,कॉमन रूम, एनएसएस,खेलकूद आदि की व्यवस्था है। जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो मृदुला रानी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विगत समय में इस महाविद्यालय में जो बच्चे लगातार कॉलेज में आए हैं आज वे देश-विदेश में अपना अच्छा मुकाम हासिल किया है। आप सभी अभिभावकों से भी हमारा अनुरोध है कि आप अपने बच्चों को इस महाविद्यालय में रेगुलर भेजें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो चंद्रशेखर सिंह ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखें और उनकी पठन-पाठन से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह महाविद्यालय आकर हम शिक्षकों से मिलकर अवगत कराएं। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी प्रधानाचार्य और शिक्षकों के सम्मुख अपने विचारों को रखा और उन्हें आश्वस्त किया कि हम सभी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देंगे कुछ भी समस्या होगी तो हम आपके पास बेहिचक आएंगे। इस मीटिंग में लगभग 50 अभिभावकों ने भाग लिया। अंत में, जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ निकेंद्र कुमार ने बैठक में शामिल सभी महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button