खजौली थानाध्यक्ष के नेतृत्व आर्म्स के साथ कि शातिर डकैत गिरफ्तार

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी पुलिस ने खजौली एवं अंधरामठ में डकैती की साजिश रचते नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से आर्म्स और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गये हैं। एसपी डॉ0 सत्यप्रकाश ने बुधवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने खजौली एवं अंधरामठ में मंगलवार की रात सूचना के आधार पर कार्रवाई कर अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ कामिनी वाला के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों ने खजौली के सुक्की साइफन पुल के पास डकैती की योजना बनाते खजौली थाना के छपराढ़ी निवासी सुमन कुमार यादव, कसमा मरार निवासी रविंद्र कुमार सिंह तथा कलुआही थाना के कसमा मरार निवासी दिवाकर सिंह उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल जब्त किये गये हैं। तीनों का अपराधिक इतिहास रहा है। राजनगर, बासोपट्टी, हरलाखी और खजौली में लूट और डकैती की कई घटना को अंजाम दे चुका है।

अंधरामठ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कुसमाही गांव में डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे कृष्ण देव मंडल, राजदेव मंडल, दीपक कुमार साह, रोशन कुमार, जीवानंद मंडल एवं राहुल कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास दो देसी कट्टा, एक कारतूस एवं दो बाइक बरामद किया गया। अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में शामिल खजौली थानाध्यक्ष उमेश पासवान, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, तकनीकी सेल के सुरेश कुमार एवं इंपू कुमारी को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button