*लोक सभा चुनाव परिणाम आते हीं क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष के लहर, साथ एक दुसरे को गुलाल लगाए एवं मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार। रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार। छोटी बड़ी खबरों के लिए 8709017809 पर संपर्क करें।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट, बेगूसराय बिहार। बेगूसराय/बछवाडा़:- लोक सभा चुनाव परिणाम आते हीं क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष के लहर के साथ एक दुसरे को भी अबीर लगाने एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करने का दौर जारी है। इस खुशी के इस […]

Loading

 

रमेश शंकर झा के साथ राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट,
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय/बछवाडा़:- लोक सभा चुनाव परिणाम आते हीं क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष के लहर के साथ एक दुसरे को भी अबीर लगाने एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करने का दौर जारी है। इस खुशी के इस क्रम के साथ ही लगभग सभी दल विधान सभा चुनाव का ताना-बाना बुना जाने लगा है। वर्तमान लोकसभा चुनाव के प्राप्त मत एवं पुर्व विधान सभा चुनावों के मतों का जोड़ घटाव भी शुरू हो गया है। वर्तमान लोकसभा चुनाव में बछवाडा़ विधान सभा अंतर्गत तीनों प्रखंड क्रमशः बछवाडा़,

मंसूरचक व भगवानपुर में कुल 93423 मत प्राप्त हुए हैं। इस गौरतलब है कि अबतक के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि एनडीए को इतने अप्रत्याशित मत प्राप्त हुए हों। इसके ठिक पहले वर्ष 2015 में लोजपा एवं भाजपा को मिलाकर बने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविन्द कुमार सिंह को 37052 मत प्राप्त हुए थे। जबकि अकेले दम पर सीपीआई के अवधेश कुमार राय ने 34338 मत प्राप्त किया था। जबकि जीत हासिल वाले महागठबंधन के रामदेव राय को 73983 मतों के साथ अपना पताका बुलंद किया था। यहाँ जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को प्राप्त हुए मतों को महागठबंधन के लहर के नजरिए से देखा गया । मगर गौर करने वाली सारी पार्टियां अकेली चुनाव लड़ती तो सीपीआई से बड़ी पार्टी कोई नहीं साबित होता।

Loading