गांवो में सुलहनीय वादो व मामलो का निष्पादन करेंगे सरपंच व सचिव – जज लोक अदालत में एक बिजली चोरी व दो मारपीट के केस का हुआ निष्पादन

गांवो में सुलहनीय वादो व मामलो का निष्पादन करेंगे सरपंच व सचिव – जज
लोक अदालत में एक बिजली चोरी व दो मारपीट के केस का हुआ निष्पादन

जे टी न्यूज़/संटू नायक

जयनगर। बिहार राज्य विधिक प्राधिकार के चलंत लोक अदालत के तत्वावधान में टीपीसी भवन पर लोक अदालत लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार के न्यायिक सदस्य जज बलराम सिंह ने किया। मौके पर अधिवक्ता विजय कुमार ,सोशल वर्कर भारती कुमारी,एसडीएम बीरेंद्र कुमार,बीडीओ व सीओ अभिनव राज,विद्युत सहायक अभियंता वरूण कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। लोक अदालत में एक बिजली चोरी के पुराने मामले तथा वर्ष 2019 के थानाकांड 347,348 मारपीट के दो मामलो का निष्पादन किया गया। इसके बाद न्यायिक सदस्य उपस्थित सरपंचों व सरपंच सचिवो को ग्राम कचहरी से जुड़े वादो के संचालन व निष्पादन के जुड़े कानूनी पहलुओं से अवगत कराया। ताकि पंचायतों में ग्राम कचहरी का संचालन सफल हो सके। न्यायिक सदस्य जज बलराम सिंह ने सभी सरपंचों से अपील किया कि गांवों में होने वाली विभिन्न तरह के सुलहनीय समस्याओं को गांवो में निष्पादन करे। जिससे गांव में शांति का माहौल कायम हो सके। छोटे छोटे मसलो को पंचायत के जरिये निपटारे की पहल पर बल दिया। उन्होंने बताया कि छोटे छोटे बात को लेकर बड़ी घटना हो जाती है। पंचायत स्तर पर निपटारा होने से गांव में शांति बहाल रहेगा।

Related Articles

Back to top button