लोकसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम -बीडीओ

लोकसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम -बीडीओ

जे टी न्यूज़, जयनगर:
जयनगर लोकतंत्र के महत्वपूर्ण त्यौहार पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ बस्ती पंचायत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सब प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता सहित कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं ग्रामीण स्तर पर जीत का दीदी एक महत्वपूर्ण अंग है जो समाज को बांधने का काम करता है । यह हर घर जाकर मतदान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे ।जिससे मतदान वाले दिन अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लेंगे।

शत प्रतिशत मतदान कराने के लि शपथ ली। साथ ही इस दौरान समाज के अन्य वर्गों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जीविका दीदियों ने आम मतदाताओं के साथ बैठक की, इसमें मतदान की महत्ता पर चर्चा की गई।आगामी चुनाव में अपने तथा अपने पड़ोस स्थित कम से कम एक व्यस्क मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान की शपथ ली। इसके साथ आगामी आम चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इस उद्देश्य से नारे लगाए गए। जिसमें मतदाता सूची से छूटे हुए लोगों को इसमें नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही रंगोली बनाकर आम लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। पूरे पंचायत मे जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल 40 से अधिक जीविका दीदियों ने नारे लगाकर आम लोगों को आगामी चुनाव में अपना मत देने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button