विद्यालय के 22 विषय हैं मात्र दो शिक्षक के जिम्मे

विद्यालय के 22 विषय हैं मात्र दो शिक्षक के जिम्मे
जेटीन्यूज/मधुबनी


खाजेडीह स्थित प्लस टू हाई स्कूल में विगत कई वर्षों से इन्टर में छात्रों का नामांकन होता आ रहा है। लेकिन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं हो पाई है। कुल 22 विषयों को पढ़़नेवाले छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षा वाभाग ने मात्र दो शिक्षकों की बहाली की है। एक इतिहास व दूसरा हिन्दी के शिक्षक हैं। मात्र इतिहास व हिन्दी पढ़ने के लिए छात्र स्कूल नहीं आना ही बेहतर समझते हैं। चपरासी के तीन व लिपिक के दो पद सृजित हैं, इसके विरूद्ध बहाली नहीं होने के कारण इन दोनों शिक्षकों को इन्टर से संबंधित गैर शिक्षण कार्य भी करने पड़ते हैं। नामांकन, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा प्रपत्र, रिजल्ट आधारित प्रमाणपत्र आदि की देखरेख इन्हीं के जिम्मे हैं।
इसकी पुष्टि करते हुए एचएम श्रीप्रसाद सिंह ने कहा कि यहां नौवीं -दशमीं व ग्यारहवीं -बारहवीं में क्रमशः 500 व 480 छात्र नामांकित हैं। इसकी पढ़ाई के लिए दोनों स्तर पर कमरे का अभाव है। हाई स्कूल के भवन में कक्षा संचालन के लिए मात्र दो कमरे हैं, जिसमें जिम के सामान भरे पड़े हैं। बाहर में बैठकर वर्ग का संचालन करना पड़ता है। नौवीं व दशमीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए अंग्रेजी, गणित, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान व शारीरिक शिक्षक नहीं हैं। एचएम समेत ग्यारह शिक्षकों के पद सृजित हैं, जिसके विरूद्ध मात्र छह शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि शिक्षक व कमरे के अभाव में पढ़ाई की सम्यक व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

Related Articles

Back to top button