वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अपना जान जोखिम में डालकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित हुए विधायक सहित तीन विभूति

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अपना जान जोखिम में डालकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित हुए विधायक सहित तीन विभूति


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण – वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान लगातार जन कल्याण के लिए समाज में आगे बढ़कर बिना अपनी जान की परवाह किए सेवा और समर्पण के भाव से इमानदारी पूर्वक काम करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन(WORLD BOOK OF RECORDS LONDON) के द्वारा आज रक्सौल के माननीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, अखिलेश दयाल युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव, एवं गौतम कुमार मिश्रा खबरी 247 को-फाउंडर (Co-founder) को सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट(CERTIFICATE OF COMMITMENT) देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (यूपी) के वाइस प्रेसिडेंट विवेक सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जहां अपनों ने अपनों का साथ देना छोड़ दिया था, ऐसे हालात में इन लोगों ने समाज में आगे बढ़ कर जिस तरह से लोगों की सेवा की वह काबिल-ए-तारीफ है और इसके लिए वे निश्चित रूप से इस सम्मान के हकदार हैं। उक्त विभूतियां के सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है। हर्ष व्यक्त करने वाले लोगों में
रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, पूर्व मंत्री सगीर अहमद, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडे,दीपक कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी महेश गिरि,ई भरत प्रसाद,अमलदेव प्रसाद, सुगौली अध्यक्ष नफीस आलम, बृजबिहारी प्रसाद, राजन कुमार, सोनु ओझा, विकास कुमार, देवेश कुमार तथा विकास सिंह, सहित अन्य गणमान्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button