सीतामढ़ी जदयू जिला संगठन प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा ने बिहार को विशेष राज्य दर्जा दिए जाने की मांग

जेटी न्यूज सीतामढ़ी-: जनता दल यू प्रदेश किसान के नेता एवं सीतामढ़ी जिला के संगठन प़भारी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने रविवार को अपने आवास पर बिहार को बिशेष दर्जा देने की जदयू की बसों की लंबित मांग को पूरी करने की अपील देश के पधानमंत्री से की है, नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट को आधार मान कर उन्हें बिहार और जदयू की इस पुरानी मांग को ट्वीट किए कुशवाहा ने पधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार झारखंड के विभाजन के उपरांत प़ाकृतिक संपदाओं काअभाव और बिहारवासियों पर प़ाकृतिक आपदाओं के लगातार दंश के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार अपने कुशल प़बंधन से बिहार में विकास को गति देने में लगी है लेकिन वतंमान दर पर अन्य राज्यों की बराबरी संभव नहीं है नीति आयोग का हालिया रिपोर्ट इसका प्रमाण है अतः विनम्र निवेदन है कि बिहार को बिशेष राज्य का दर्जा देने की वषाॆ की लंबित मांग पर विचार करें और बिहारवासियों को न्याय दें राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा प्रदेश जदयू किसान के नेता एवं संगठन प़भारी सीतामढ़ी जिला

 

Related Articles

Back to top button