भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे ट्रक के साथ कारोबारी गिरफ्तार

भारी मात्रा में विदेशी शराब लदे ट्रक के साथ कारोबारी गिरफ्तार

कल्याणपुर और चकमेहसी थानों के संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता

डीएसपी प्रीतीश कुमार की अगुवाई में की गई छापेमारी

जेटी न्यूज़।

समस्तीपुर::- विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, समस्तीपुर के नेतृत्व में अवैध शराब की बरामदगी हेतु कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापामारी दल का गठन कर छापेमारी एवं गस्ती चेकिंग किया गया। इस दौरान जितवारिया ग्राम में मलंग स्थान के पास से एक 10 चक्का ट्रक नंबर पीबी 65 एएच 9956 पर लदा हुआ कुल 618 कार्टून में रखा विदेशी शराब कुल 5529.960 लीटर शराब बरामद किया गया साथ हीं चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। छापामारी दल में थाना अध्यक्ष कल्याणपुर ब्रजकिशोर सिंह, थाना अध्यक्ष चकमेहसी मोहम्मद खुशबुद्दीन एवं डीआईयू (समस्तीपुर) की टीम शामिल थी।

पुलिस ने गुरदीप सिंह पेसर शीशपाल सिंह, विमल कुमार पेसर रणवीर सिंह सभी निवासी झंझेरी, थाना- खरर, जिला- मोहाली (पंजाब), अरविंद कुमार पेसर साधु राय, शिवनाथ साहनी पेसर गोधन साहनी सभी निवासी ग्राम-सोरमार बघला, थाना- चकमेहसी, जिला- समस्तीपुर को एक शराब लदे ट्रक, एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर बीआर 33 एपी 1448, 4 मोबाइल एवं शिवनाथ सहनी के पास से ₹25,150 बरामद किया जो शराब खरीदे हेतु पास में रखा था। गिरफ्तार अभियुक्तों का भूतकाल में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वही डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उक्त ट्रक पिछले 3 दिनों से मुजफ्फरपुर में लगा हुआ था और समस्तीपुर में लाइनर का इंतजार कर रहा था। इसी क्रम में डीआईयू की टीम ने उक्त ट्रक को सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त ट्रक को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। अग्रसर कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button