नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा जदयू नेताओं ने बिहार सरकार को दिया साधुवाद

नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा जदयू नेताओं ने बिहार सरकार को दिया साधुवाद

सीएम नीतीश कुमार हैं छात्र व नियोजित शिक्षकों का मसीहा:बबलू मंडल

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: राज्य सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने तथा 10+2 डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय,अलौली, खगड़िया व मुजफ्फरपुर में विद्यालय भवन निर्माण के लिए 92 करोड़ 15 लाख 94 हजार रुपये की मंजूरी दिये जाने पर खगड़िया जिला जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार को बधाई एवं साधुवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

मंगलवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रमुख साथियों के साथ खुशी जाहिर करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि वास्तव में जदयू के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र व नियोजित शिक्षकों का मसीहा और उद्धारक हैं।जिन्होंने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राऐं के लिए डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय अलौली में टेन प्लस टू वर्ग कक्ष के लिए करोडों रूपये की मंजूरी दिये हैं।इसके अलावे पूर्व से ही हमारी सरकार और सरकार के मुखिया नीतीश कुमार सभी वर्गों व धर्मों हितों के मद्देनजर कई प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर साकारात्मक तौर पर संचालित करा रहे हैं।उन्होंने अपने दल की ओर से सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई एवं साधुवाद दिया है।

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन,गणेश सिंह,बंदन कुमार एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button