छठ घाट स्थल को पोखरा में विलीन करने को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा।

जेटी न्यूज, बैरिया-: प्रखंड क्षेत्र के तधवाननदपूर पंचायत के मोतीपुर गांव में स्थित पोखरा की सफाई का कार्य संवेदक अब्दुल गदी के द्वारा दबंगई के बल पर रात्रि करीब 8:00 बजे कराया जा रहा है जिसका विरोध मोतीपुर गांव के ग्रामीणों ने किया ग्रामीणों का कहना है कि यह काम अब्दुल गदी के द्वारा हमेशा दो-तीन रोज पहले से रात्रि में ही कराया जा रहा है यहां पर सिलापट भी नहीं लगाया गया है ग्रामीणों ने बताया कि यह योजना पखनाहा डुमरिया पंचायत का है लेकिन तधवानन्दपुर के मोतिपुर में कराया जा रहा है। इससे साफ तौर पर साबित होता है कि पोखरा के सफाई कार्य में लूटगोसोट मचा हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि विगत 3 दिनों से इस संबंध में विरोध किया जा रहा है लेकिन पदाधिकारियों का कोई कान तक नहीं सुन रहा है इस संबंध को लेकर क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य भरत राम ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर बताया था कि बिना सिलावट लगाए हुए रात्रि में जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है कौन से योजना से काम कराया जा रहा है कितना राशि का है इसका कोई जानकारी नहीं है और संवेदक

द्वारा रात्रि में आनन-फानन के दौरान छठ घाट स्थल को भी जेसीबी के द्वारा तोड़ कर पोखरा में विलीन कर दिया गया इसको लेकर ग्रामीणों ने दूरभाष पर तथा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दिया खंड विकास अधिकारी कृष्णा नाम ने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा छठ घाट स्थल का पुनः निर्माण कराया जाएगा

Related Articles

Back to top button