23 सितंबर को डॉ रामधारी सिंह दिनकर और 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी

23 सितंबर को डॉ रामधारी सिंह दिनकर और 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी

नवंबर, 2022 से सभी विभागों में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करना अनिवार्य – कुलपति

सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित
जे टी न्यूज़

पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलपति प्रोफेसर राज नाथ यादव की अध्यक्षता में सोमवार को देर शाम सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने सभी का स्वागत किया। बैठक में सभी संकायाध्यक्षों को कुलपति ने निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय में परीक्षा समाप्त हो चुकी है और नामांकन अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगी। नवंबर, 2022 से सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने विभाग में एक एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित कराएंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित संकायाध्यक्षों की होगी। उन्होंने घोषणा की कि 2

3 सितंबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय में राष्ट्र कवि डॉ रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती और 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। बैठक में संकायाध्यक्ष क्रमशः प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, प्रोफेसर जे एल राय, प्रोफेसर मगरूर आलम, प्रोफेसर बीरेंद्र कुमार झा, विभागाध्यक्ष क्रमशः प्रोफेसर एस एल वर्मा, प्रोफेसर अरबिन्द कुमार वर्मा, डॉ बी एल दास, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा, श्री संतोष कुमार सिंह, श्रीमती ऋचा ज्योत्स्ना तथा श्री धनंजय यादव, परीक्षा नियंत्रक श्री विनय कुमार सिंह, पूर्व आमंत्रित संकायाध्यक्ष सह विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरी कांत झा उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने किया।

Related Articles

Back to top button