डीएसपी ने बिस्फी थाना का किया औचक निरीक्षण
डीएसपी ने बिस्फी थाना का किया औचक निरीक्षण

जे टी न्यूज़ बिस्फी ( मधुबनी ) बेनीपट्टी के डीएसपी निशिकांत भारती बिस्फी थाना का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।।उन्होंने विभिन्न लंबित कांडों की समीक्षा की। मालखाना,हाजत का भी निरीक्षण कि या। फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार को दिया। डीएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पर्व-त्योहारों के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही नियमित रूप से वाहन चेंकिग करने का भी निर्देश दिया। साथ ही शराब कारोबारियों पर पूरी नजर रखने,दिवा,रात्रि गश्ती नियमित रूप से करने का दिशा निर्देश दिया l मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार एस आई टिंकू सिंह,एस आई नीतू, पूजा कुमारी, हरेराम सिंह, महादेव साह एवं बब्बन रविदास मौजूद थे l

