नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का मन्त्री रत्नेश सादा ने फीता काट कर किया उद्घाटन,

नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का मन्त्री रत्नेश सादा ने फीता काट कर किया उद्घाटन,`जे टी न्यूज, वीरपुर ,सुपौल:
बिहार सरकार क़े मद निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मन्त्री रत्नेश सादा ने पीएचईडी मन्त्री क़े साथ संयुक्त रूप से बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार क़े साथ साथ अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
फीता काटने क़े बाद मन्त्री ने संयुक्त रूप से निबंधन कार्यालय क़े भीतर सभी कार्यालय वेश्म का भी निरक्षण किया.
इसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभा स्थल पर सभी पहुंचे जहाँ मंच संचालन का कार्य डीडीसी सुधीर कुमार ने किया. कार्यक्रम स्थल पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम शुरू हुआ जहाँ उक्त दोनों ही मन्त्री को डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने पौधरोपण देकर सम्मानित किया वही डीएम और एसपी को एसडीएम नीरज कुमार व सीओ हेमंतकुमार अंकुर ने सम्मानित किया. उमेश झा एंड कंपनी क़े द्वारा स्वागत गान गाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मे अपने सम्बोधन मे डीएम कौशल कुमार ने मंचसीन सभी अतिथि व मुख्य अतिथियों समेत लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज नये निबंधन कार्यालय मे निबंधन की शुरुआत भी हो गई है. जहाँ पहले दिन दो निबंधन हुआ है. आपको पता है कि आज नये रजिस्ट्री ऑफिस का उद्घाटन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जनवरी मे अपने प्रगति यात्रा क़े दौरान कहा था कि वीरपुर मे निबंधन कार्यालय की शुरुआत की जाएगी. वही रतनपुर मे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वादा किया था कि
क्षेत्र की आकांशा को देखते हुए 20 जनवरी को नये निबंधन कार्यालय खुलने का वादा किया था. घोषणा क़े 16 दिनों क़े बाद विभागित स्वीकृति मिली. तकनीकी कारणों से थोड़ा समय जरूर लगा. इस वित्तीय वर्ष क़े शुरुआत मे यह कार्य पूरा हुआ है. अच्छा कार्य हुआ है अब इस क्षेत्र क़े लोग 45 किमी दूर नहीं जायेंगे. बसंतपुर क्षेत्र क़े लिये यह मिल का पत्थर सावित हुआ.
डीएम ने कहा कि 13 मार्च को केंद्रीय विद्यालय का निबंधन हुआ है. स्थाई कार्यालय एसएसबी केम्प मे खुलेगा. संभवतः नामांकन का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही यानी 15 अप्रैल से पढ़ाई भी शुरू होगी. इस प्रगति यात्रा की पूरे बिहार मे यह पहली घोषणा है जो मूर्तरूप मे धरातल पर उतरी है. उन्होंने जिला, अनुमंडल और प्रखंड की पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

अपने सम्बोधन मे नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आज निबंधन कार्यालय क़े उद्घाटन को लेकर पटना से आए मन्त्री छोटे भाई रत्नेश सादा जी को आभार है. वीरपुर क़े लिये यह ऐतिहासिक पल है. जो परेशानी लोग वर्षों से झेल रहे थे उसका समापन हो गया. पहले हम राघोपुर से विधायक थे इसलिए गणपतगंज क़े निबंधन कार्यालय को लाना मुश्किल था. लेकिन अब ज़ब छातापुर मे आए हैं तो छातापुर और बसंतपुर क़े लिये सोचना जरुरी था. हमने मन्त्री क़े रूप क़े इस कार्य क़े बारे मे सोचा कि किसी भी कीमत पर रजिस्ट्री कार्यालय को वीरपुर लाना है जिसका आज समाधान हो गया. वीरपुर क़े लिये यह एक ऐतिहासिक पल है जो विस्मरणीय है. मन्त्री श्री सिंह ने कहा कि बसंतपुर मे रजिस्ट्री ऑफिस और केंद्रीय विद्यालय का कार्य बहुत जरुरी था. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर सुपौल मे केंद्रीय विद्यालय क़े लिये बात की . एसएसबी द्वारा जमीन अधिग्रहण की बात बन गई. पूरे सुपौल जिले क़े लिये बड़ा तोहफा मिला है अगले 15 तारीख से पढ़ाई होगी. पूरे राज्य मे विकास का कार्य हो रहा है. छातापुर हो या वीरपुर सुन्दरसा अस्पताल बनकर तैयार है. अबभीमनगर की बारी है जहाँ 30 बेड का अस्पताल भीमनगर मे सात अप्रैल को पूरा किया जाएगा. वीरपुर पर्यटन स्थल बनेगा. फिजिकल मॉडलिंग सेंटर बनकर तैयार है. जो बड़ा काम हुआ है. एयरपोर्ट भी चालु होगा. इसके लिये जिले को 48 करोड़ की राशि प्राप्त हो गई है. वीरपुर मे बड़ा काम होने वाला है. स्थानीय नागरिक और व्यापारी को भी इसका लाभ मिलेगा. रिसर्च सेंटर क़े चालु होने पर सैकड़ो इंजिनियर और कर्मी लोग आएंगे जिससे व्यापार बढेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस साल की प्रगति यात्रा क़े दौरान पूरे राज्य मे पहला काम है जो वीरपुर मे रजिस्ट्री ऑफिस खुला. दूसरा कार्य भी केंद्रीय विद्यालय क़े रूप मे बड़ा चीज मिला है. यदि कुछ और भी छूट रहा होगा तो वो भी होगा. हमारी एनडीए की सरकार पूरा करेंगी. ललितग्राम मे 70 एकड़ की जमीन अधिग्रहित कर फैक्ट्री लगेंगे. पीएम और सीएम दोनों का विकास क़े क्षेत्र मे इस जिले क़े तरफ अधिक ध्यान है. हमारा राज्य विकसित राज्य क़े रूप मे बनेगा. जल्द ही भवन निर्माण का कार्य भी पूरा होगा.

बतौर मुख्य अतिथि मन्त्री रत्नेश सादा ने मंच पर उपस्थित सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि हम जब भी किसी कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं तो कबीर की वाणी से शुरुआत करते हैं. कबीरा खडे बाजार मे सबको मांगे खैर, ना कहु से दोस्ती ना कहु से वैर. उन्होंने कहा कि वीरपुर वासियो क़े लिये छठ, दशहरा, दिवाली का आज दिन है. आपलोग पूरे तन्मयता से लगे रहे. जहाँ निबंधन क़े लिये 50 किमी दूर जाते थे तो वहाँ जाने से छुटकारा मिल गया. रहना पड़ता था, खाने क़े लिये जुगार करना पड़ता था. अब आपको चलते फिरते यह निबंधन का कार्य होगा. समय की बचत होगी, खर्च भी कम होगा. आज माननीय मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति थी वो साकार हुआ.उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार रोता और चिल्लाता हुआ बिहार था. लोगों मे भय का माहौल बना हुआ था. 118 नरसंघर हुआ था. आपसी भाई चारे की कोई बात नहीं थी. कम संसाधन मे न्याय क़े साथ विकास करते हुए विकास की पटरी पर लाकर बिहार क़े सभी क्षेत्र मे विकास का कार्य किया गया. शिक्षा, स्वस्थ्य, राजनीतिक सत्ता मे भागीदारी दिलाने का कार्यसीएम नीतीश कुमार ने किया. एससी / एसटी मे आरक्षण देकर सभी पदों पर नियुक्तियाँ की गई.
सभी अल्पसंख्यक वर्ग क़े समाज क़े लोगों को मुखिया, सरपंच, समिति, बनाने का कार्य किया. समाज क़े सबसे अंतिम वर्ग क़े लोगों को न्याय दिया. पूरे बिहार मे 40 हजार स्वयंसेवक पद पर बहाल करने का काम किया. नीतीश कुमार ने सभी पढ़े लिखें नौजवान को क़ृषि सलाहकार, स्वस्थ्य सलाहकार बनाकर सभी को कुर्सी पर बिठाने का कार्य किया. समाज मे विकास मित्र को बहाल किया, पीएम आवास का कार्य चल रहा है. पूरे बिहार मे 12500 विकास मित्र बनाया. तालीमी मारकज बनाने का कार्य किया. पूरे बिहार मे हाज़ी को जो स्टेशन पर भटकते थे जिसके लिये हज क़े लिये सब्सिडी दी गई. इसलिए यह साल 2025 है. बिहार मे चुनाव है. बिहार मे नीतीश जी और छातापुर मे नीरज जी को फिर से लाएँ ताकि बचे हुए विकास कार्य को पूरा किया जा सके.
कार्यक्रम मे एसडीएम नीरज कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम क़े मौके पर मंच पर सुपौल नप अध्यक्ष राघवेंद्र झा, पूर्व मुख्य पार्षद गोपाल आचार्य, मुख्य पार्षद सुशील कुमार, जदयू क़े नगर अध्यक्ष विनोद महतो, पूर्व सुपौल नप अध्यक्ष भगवान प्रसाद क़े अलावे बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा अन्य विभागों क़े पदाधिकारियों क़े साथ साथ सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्र क़े लोग मौजूद थे.

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button