विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया में आग का कहर

किसान की गेहूं की पूरी फसल जलकर राख

विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया में आग का कहर

किसान की गेहूं की पूरी फसल जलकर राख

जे टी न्यूज, समस्तीपुर (चंदन कुमार): समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया गांव में एक किसान की मेहनत उस वक्त आग में जलकर खाक हो गई जब गेहूं दउनी (थ्रेशिंग) के दौरान अचानक मशीन में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेत में रखी पूरी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने अपनी मेहनत और पूंजी से यह फसल तैयार की थी, लेकिन चंद मिनटों में उसकी सालभर की मेहनत मिट्टी में मिल गई।

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। न तो समय पर दमकल पहुंची, न ही कोई प्रशासनिक मदद।

किसान का दर्द अब शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। न कोई बीमा, न मुआवजा – ऐसे हालात में एक गरीब किसान आखिर कैसे जिये?

Related Articles

Back to top button