*राजनीति विज्ञान विभाग में मनाई गई बाबू जगजीवन राम जयंती*

*राजनीति विज्ञान विभाग में मनाई गई बाबू जगजीवन राम जयंती*


जे टी न्यूज़
*दरभंगा:-* स्थानीय विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में आज 10:30 बजे से कौटिल्य कक्ष में, विश्वविद्यालय कैलेंडर के अनुपालनार्थ, बाबू जगजीवन राम की जयंती सोल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर प्रो. विनय शंकर प्रसाद, हैमिल्टन (कनाडा) से आए राजनीति विज्ञान के प्रखर विद्वान ने लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व की अवधारणा और बाबू जगजीवन राम के विषयवस्तु पर शोध परक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों एवं समूहों का समुचित प्रतिनिधित्व एवं सहभागिता लोकतंत्र की आत्मा है। इस प्रक्रिया को मजबूत बनाने हेतु बाबू जगजीवन राम का योगदान अविस्मरणीय है। इससे पूर्व बीज भाषण विभाग के सेवानिवृत शिक्षक प्रो. मुरारी शरण वर्मा ने दिया।

 

विभाग के शिक्षक डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव ने मंच संचालन किया। सामाजिक विज्ञान के संकाय अध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा अध्यक्षता की। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. देवनारायण राय पूर्व निदेशक, मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक रघुवीर कुमार रंजन, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण पासवान सहित अनेक छात्र-छात्राओं सिद्धार्थ कुमार, केशव चौधरी, रामनाथ शर्मा, अमिनेश कुमार, अंकु कुमारी, डिंपी कुमारी व साहिल कुमार ने भाग लिया। इस अवसर पर विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्राप्त प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान की छात्रा रंजना कुमारी, द्वितीय स्थान विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के साहिल कुमार एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान के अनीश कुमार एवं ईशा शाह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभागीय शिक्षिका नीतू कुमारी ने किया

Related Articles

Back to top button