त्रिशूला व बलान नदी पर पुल बनने की मिली स्वीकृति
जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां प्रखंड स्थित त्रिशूला व मुनहारा बलान नदी पर क्रमश: धर्मबन व एकहरी तथा आईटीआई काॅलेज सिधपा व सोनमती के बीच पुल निर्माण की वर्षों से होती रही मांग पर बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इन दोनों पुलों के निर्माण पर आठ करोड़ की लागत आएगी। इसकी जानकारी जदयू विधायक मीना कामत ने दी है। कहा कि इसके निर्माण की शुरुआत शीघ्र की जाएगी। चिकनोटवा गांव में लोगों की मांग पर नौ एकड़ में स्थित पुरानी पोखर के सौंदर्यीकरण कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बात की और लोगों को आश्वस्त किया। मौके पर कारी ठाकुर, रामसुन्दर सिंह, रामवृक्ष सिंह, प्रो. रामप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र कामत, हरिओम सिंह, विजय राम, शोभित कामत समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

