समय पर दवा आपूर्ति से स्वास्थ्य संस्थानों में सुधार निजी दवा दुकानों पर निर्भरता कम
समय पर दवा आपूर्ति से स्वास्थ्य संस्थानों में सुधार निजी दवा दुकानों पर निर्भरता कम

जे टी न्यूज, अररिया :
बिहार सरकार की मुफ्त औषधि वाहन योजना से जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता में सुधार आया है। अब, स्वास्थ्य केंद्रों को समय पर दवाएं मिल रही हैं, जिससे मरीजों को निजी दवा दुकानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। पहले दवाओं की आपूर्ति में कई समस्याएं थीं, लेकिन मुफ्त औषधि वाहन के जरिए अब दवाएं तय शेड्यूल पर पहुंचाई जा रही हैं। इस योजना से न केवल दवा आपूर्ति में गति आई है, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ी है। मार्च 2025 तक एल-1 वाहन के माध्यम से शत प्रतिशत दवाएं पहुंचाई गई हैं, जबकि एल-2 वाहन से 70 प्रतिशत दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने इसे स्वास्थ्य सेवाओं में एक सकारात्मक बदलाव बताया है।


