वज्रपात से सोए अवस्था में अधेड़ की मौत परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
वज्रपात से सोए अवस्था में अधेड़ की मौत परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
जे टी न्यूज, भरगामा:
भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के मौजहा गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आकाशीय बिजली गिरने से 70 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लगभग सुबह 4 बजे की है, जब वे अपने घर में सोए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त ब्रह्मदेव यादव के साथ उसी कमरे में उनकी पत्नी श्यामा देवी और पोती सोनम कुमारी भी मौजूद थीं, जो संयोगवश पूरी तरह सुरक्षित रहीं। अचानक गिरी वज्रपात ने सोए हुए ब्रह्मदेव यादव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
मृतक के परिजनों द्वारा भरगामा थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस एवं अंचल प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिससे मौत के सही कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। गांव में शोक का माहौल
घटना के बाद गांव में गहरी शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है।

