पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अंतिम दिन विशाल भंडारा सैकड़ों हुए सम्मानित

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अंतिम दिन विशाल भंडारा सैकड़ों हुए सम्मानित जे टी न्यूज़, केसरिया/पू०च०: पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अंतिम दिन सोमवार को गोछी कुशहर पंचायत के गोछी गिरी टोला में श्री शिव परिवार, शनिदेव, हनुमान जी, संतोषी माता का मुर्ती का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न हुआ। अंतिम दिन विशाल भंडारा आयोजित की गई।वहीं संध्या समय बिहार के कोने कोने से आए संत महात्माओ का हजारों भक्तों ने पूजन दर्शन किया गया।वहीं मंदिर निर्माण में तन,मन,धन,से सहयोग करने वाले समाज के प्रबुद्ध लोगों को मंदिर निर्माण समिति ने श्रद्धा भाव से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर मंच का उद्घाटन पटना के बड़ी पटनदेवी महंत एवं धार्मिक न्यास परिषद के पुर्व सदस्य महंत विजय शंकर गिरी , अखिल भारतीय गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन गिरि, प्रदेश अध्यक्ष उद्धव गोस्वामी स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा, पुर्व विधायक डॉ राकेश कुमार ,ने संयुक्त रूप से किया।वहीं मौके पर ज़िला परिषद सदस्य पति विनोद बेदर्दी, समाज सेवी अवधेश यादव,समाजसेवी राजेंद्र सिंह, लव कुमार यादव,पुर्व मुखिया वीरेंद्र राय, सीपीआई नेता निजाम खान, मुन्ना मुखिया, अजित साहू , मुखिया भोला पासवान, महेश पाठक , गोस्वामी समाज के जुझारू युवा नेता रंजीत गिरी ,डा०दिवाकर गिरी, दिलीप गिरी, शिव बालक गिरी, प्रकाश चंद्र ,बालेश्वर गिरी ,माया शंकर गिरी ,सुशील गिरि (लड्डु), सुजित गिरी, मनोज गिरि, राहुल, रोहित, पंकज, विकाश, मुन्ना, निर्भय ,बिट्टू, अरुण, राजकुमार,आदी हजारों लोग शामिल थे

Related Articles

Back to top button