ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में परिचय-सह-सम्मान समारोह आज

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में परिचय-सह-सम्मान समारोह आज जे टी न्यूज़, मधेपुरा : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के माध्यम से नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों का परिचय-सह-सम्मान समारोह बुधवार को पू. 11:00 बजे से शिक्षक प्रकोष्ठ में सुनिश्चित है। महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के डॉ. रत्नदीप करेंगे और मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव होंगे। इस अवसर पर हिंदी विभाग के डॉ. कुमार सौरभ एवं संजीव कुमार सुमन, मनोविज्ञान विभाग के डॉ. राकेश कुमार एवं मधुनंदा, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. कुमार गौरव तथा भौतिकी विभाग की डॉ. रीना कुमारी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी नियमित शिक्षकों तथा अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button