भीमराव अंबेडकर जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
भीमराव अंबेडकर जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित जे टी न्यूज़, रोसड़ा/समस्तीपुर : भीमराव अंबेडकर जयंती साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भीमराव अंबेडकर जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया /जिसमें रोसरा प्रखंड के पंचायत स्तर पे 10वी और 12 वी के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कौशल किशोर राय ( जिला सह संयोजक ) ने किए। उन्होंने कहा “मुझे इस बात की खुशी है की एबीवीपी के कार्यकर्ता होने के कारण छात्र छात्राओं के बीच काम करने का मुझे मौका मिलता है”/”विद्यार्थी परिषद ही एक मात्र छात्र संगठन है। जो बच्चों को चरित्र निर्माण के बारे में सोचता है”।इस कार्यक्रम के निवेदक श्री बैजनाथ कुमार शर्मा ( मुखिया ग्राम पंचायत रहुआ) उन्होंने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम समाज में एक सकारात्मक प्रभाव डालेगा। जो बच्चे अगले वर्ष इंटर के एग्जाम में सम्मिलित होगा इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें एक अलग ऊर्जा मिलेगा। और यही बच्चे मेरा जो उद्देश्य है अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का उसमें सहयोग करेगा। विद्यार्थी परिषद आपके बच्चे को नेता बना कर दे या ना दे पर एक अच्छा बेटा बना कर जरूर देगा।
इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत के कार्यकर्ता श्री हरिओम झा जी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र लिए ही काम नहीं करता ,यह समाज के लिए भी काम करता है और भारत ने जो विश्वगुरु का सपना देखा है उसे साकार करने के लिए पथ पर अग्रसर है/उन्होंने युवाओं को कहा “उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती यह देश है पुकारता पुकारती मां भारती” इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ग्राम पंचायत राज रहुआ के सरपंच श्री हरिकांत झा जी उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद के कामों को मैंने अखबारों के माध्यम से देखा था। आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रतिभागी अपने परिवार का नाम ,अपने पंचायत का नाम के साथ-साथ अपने देश के नाम को आगे बढ़ने का काम करेंगे । जिसके लिए विद्यार्थी परिषद जाना जाता है। इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ग्राम पंचायत राज रहुआ के पंचायत समिति सदस्य श्री शैलेंद्र कुमार राय / उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। मैने भी छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद का सदस्य था ।यह कहते हुए मुझे गर्व की अनुभूति होती है। “मैं विद्यार्थी परिषद का ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हूं”
इस कार्यक्रम में 200 से ऊपर छात्र छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ सम्मिलित हुए l अभिभावक के मुख मंडल पे एक अलग ही खुशी की झलक देखने को मिला ।उनके बच्चे सम्मानित हुए। क्योंकि प्रत्येक बच्चों के माता-पिता की खुशी उनके बच्चे की खुशी होती है। अभिभावकों ने एबीवीपी के इस कार्यक्रम की सराहना कि और कहा ऐसा कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष होना चाहिए। यह संगठन एक सामाजिक संगठन है । यह हम सब का संगठन है ।इसमें हम सब भी सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम को करवाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दिन-रात एक किए हुए थे। सभी कार्यकर्ता, विद्यार्थी परिषद के विचार के लोग के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हुआ। सम्मान समारोह के टॉपर_सोनी कुमारी प्रथम स्थान,अंकित कुमार दूसरे स्थान, आतिका तबस्सुम तीसरे स्थान पे आए।इन्हें मेडल ,कप ,डायरी, ,ज्यामिति box, पेन से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अंकित ,गौरव प्रभात , रियाज , अवधेश ,प्रिंस ,केशव, सोनू , आतिका तबस्सुम, विभा, सुलोचना, रितिका , सौरव , अमित, विशाल, अनमोल, डॉ गणेश झा, लालाबाबू साहनी, डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव, राजेश यादव, कैलाश पति राय, विमानली सहनी आदि सम्मिलित हुए।