बचपन प्ले स्कूल ने अपना दसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
बचपन प्ले स्कूल ने अपना दसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

जे टी न्यूज, खगड़िया: दीप प्रज्वलित करने वालों में डॉक्टर प्रेम शंकर (आई एम ए प्रेसिडेंट खगड़िया), डॉक्टर प्रेम (संयोजक हाटकेस फाऊंडेशन बिहार), डॉक्टर नागमणि (आई डि ए प्रेसिडेंट खगड़िया), डॉक्टर देवव्रत (सेक्रेटरी आइ डि ए खगड़िया), डॉक्टर एच प्रसाद (सेक्रेटरी बैडमिंटन संगठन खगरिया), डॉ कुमार दीपक, डॉक्टर राहुल कुमार, कमल गुप्ता अध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया, रंजीत कांत वर्मा अध्यक्ष जिला शतरंज संघ खगड़िया, प्रमोद केडिया (पूर्व जिला अध्यक्ष मारवाड़ीयुवा मंच), डॉ गुलसनोवर, स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी तथा स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार संयुक्त रूप से शामिल थे।
डॉ प्रेम शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन प्ले स्कूल बच्चों के नीव के लिए महत्वपूर्ण है। हॉट केस फाउंडेशन के संयोजक डॉक्टर प्रेम ने कहा कि जिस दिन से बचपन का नीव पड़ा है, उसी दिन से हम बचपन के साथ हैं और बचपन निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है जिसका मुझे गर्व है इस अवसर पर उमेश्वर बाबू को भी याद किया गया जिनके की नाम से खगड़िया के बाद उमेश नगर स्टेशन है
बचपन प्ले स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि इस बार से बचपन प्ले स्कूल का सिलेबस बदल गया है और दिल्ली का बचपन टीम यहां आकर के टीचर को ट्रेनिंग दे रही है।
कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया, जिसमें फैंसी ड्रेस कंपटीशन, रैंप वॉक, बेबी शो आदि शामिल थे। बच्चों ने सोशल मीडिया और टीवी पर भी एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि मोबाइल और टीवी हमारे बच्चों को आगे बढ़ाने में बाधक बन रही है।
डॉ जैनेंद्र नहर ने 10 साल पूरा होने के उपलक्ष में स्कूल को बधाई दी। डॉ देवव्रत, रणधीर सिंह, हेमंत कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जी, अरविंद जी समेत कई गणमान्य लोगों ने स्कूल को बधाई दी।
हेमंत कुशवाहा जी ने बचपन के कार्यक्रम को सराहा और आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दीं। बिहार विकास पार्टी के सोनू जी और निगम भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। शिक्षक नेता मनीष सिंह ने कार्यक्रम को बेहतर और बच्चों के लिए उपयुक्त माना। अपने-अपने बच्चों को मंच पर अच्छा प्रदर्शन करके देख पाना गार्जियन के खुशी का ठिकाना नहीं था सारे गार्जियन बहुत ही खुश थे और स्कूल से संतुष्ट नजर आए।
कार्यक्रम में सेंटर हेड श्वेता शर्मा, टीचर स्नेहा, अंजू, रिया, अंजलि,य ज्योति, सेंटर हेड सुंदरम कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



