नेशनल पब्लिक स्कूल में टैलेंट हंट परीक्षा का परिणाम घोषित टॉप 10 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
नेशनल पब्लिक स्कूल में टैलेंट हंट परीक्षा का परिणाम घोषित टॉप 10 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: दिनांक 16 अप्रैल 2025 को नेशनल पब्लिक स्कूल, भूईधारा के प्रांगण में *मोहन सिया कृष्णा फाउंडेशन* एवं *नेशनल कोचिंग इंस्टिट्यूट* के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित *टैलेंट हंट परीक्षा 2024* का परिणाम उत्साहपूर्वक घोषित किया गया।

इस परीक्षा में *समस्तीपुर जिले* के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिले के अलग-अलग स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों ने *टॉप 10* में स्थान प्राप्त कर अपने *विद्यालय एवं माता-पिता* का नाम गौरवान्वित किया।

कार्यक्रम के दौरान कक्षा 5 से 9 तक के *शीर्ष 10 विद्यार्थियों* को *नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र* प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस शुभ अवसर पर *विशिष्ट अतिथियों* के रूप में उपस्थित *रामचंद्र राय, रामजी शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा* एवं *बैजू कुमार* को विद्यालय के निदेशक *डॉ. जे.के. शर्मा* द्वारा *सम्मानित* किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुए अभिभावकों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में *प्रतिस्पर्धा की भावना* को जागृत करती हैं और उनके अंदर *प्रतिभा को पहचानने का अवसर* देती हैं। उन्होंने ऐसे आयोजन को *नियमित रूप से* करने की कामना की।
विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान के समस्त *शिक्षकों* ने आपसी सहयोग एवं समर्पण से इस आयोजन को *सफल और यादगार* बनाया। पूरे कार्यक्रम में *अनुशासन, उत्साह* और *उत्कृष्ट संचालन* का परिचय मिला, जिससे विद्यार्थियों को अपनी क्षमता दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का समापन भावी आयोजनों के प्रति आशा और उत्साह के साथ किया गया।

