सांप्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ बिल वापस लो

मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आजादी पर हमले बन्द करो

सांप्रदायिक व संविधान विरोधी वक्फ बिल वापस लो

मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आजादी पर हमले बन्द करो

जे टी न्यूज, पटना: आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने सांप्रदायिक और संविधान विरोधी वक्फ बिल के विरोध मे पटना से मार्च निकालकर पटना विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रतिवाद दिवस मनाया जिसमे मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आजादी पर हमले वाली वक्फ विधेयक को वापस लेने की मांग की गई. आइसा नेता नीरज यादव ने कहाँ कि सुधार के नाम पर यह विधेयक भाजपा -आरएसएस की अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता को व्यवस्थित रूप से खत्म करने और उनके अधिकारों और पहचान पर हिन्दुत्त्व बहुसंख्यकवादी नज़रिया थोपने की एक और साजिश हैं.

न्यायमूर्ति राजिंदर सच्चर कमिटी की 2006 की रिपोर्ट ने वक्फ को एक महत्वपूर्ण सामाजिक – धार्मिक संस्था के रूप मे मान्यता दी थी और इन्हे मजबूत आर्थिक एवं कानूनी समर्थन दिए जाने की सिफारिश की थी इसके विपरीत, मोदी सरकार का यह विधेयक वक्फ संस्थाओं पर हिंदुत्व प्रेरित राज्य का नियंत्रण थोपने की कोशिश है, जो मुस्लिम समुदाय को अपनी धार्मिक सम्पतियों और संस्थाओं का प्रबंधन करने के अधिकार से वंचित कर देगा. आइसा की और से प्रतिवाद सभा मे आशिश कुमार, ऋषि यादव, सुफियान, लक्की, मुख्तार, आर्यन यादव, सानू कुमार अन्य कई छात्र शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button