लोहा ही लोहे को काटेगा”, सीमांचल में भाजपा के किले में सेंध की तैयारी

लोहा ही लोहे को काटेगा”, सीमांचल में भाजपा के किले में सेंध की तैयारी

जे टी न्यूज, पटना:

2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सीमांचल की सियासत गरमाने लगी है और इस बार सिकटी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रणनीति साफ नजर आने लगी है। राजद की नजर इस बार प्रतिष्ठित ब्राह्मण चेहरा इंजीनियर मनोज झा पर टिकी हुई है, जिन्हें टिकट देकर पार्टी बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी और सीमांचल में ब्राह्मण समुदाय को गोलबंद करने की कोशिश में है।

ई. मनोज झा, जो सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक सभी मोर्चों पर मजबूत माने जाते हैं, को टिकट देकर राजद “ए टू जेड” समीकरण को धरातल पर उतारने का संकेत दे रही है। पार्टी सूत्रों की मानें तो “लोहा ही लोहे को काटेगा” की रणनीति के तहत मनोज झा को मैदान में उतारने की चर्चा जोरों पर है, ताकि भाजपा के मजबूत ब्राह्मण वोट बैंक को सीधी चुनौती दी जा सके।

गौरतलब है कि इस सीट से पूर्व में बालकृष्ण झा जैसे ब्राह्मण नेता विधायक रह चुके हैं, ऐसे में मनोज झा को उतारकर राजद एक बार फिर उसी सामाजिक वर्ग में पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी।

मनोज झा की छवि एक शिक्षित, सजग और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति की रही है, जो उन्हें सीमांचल के अन्य जातिगत समीकरणों के बीच एक सर्वमान्य उम्मीदवार बनाती है।

राजद का यह दांव अगर सही बैठा, तो सिकटी में समीकरणों का उलटफेर तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button