पत्रकार का मनाया अवतरण दिवस मिली बधाई एवं शुभकामनाएं
पत्रकार का मनाया अवतरण दिवस मिली बधाई एवं शुभकामनाएं

जे टी न्यूज, खगड़िया :
युवा,होनहार,कर्मठ,जुझारू एंव सुर्ख़ियों में रहने वाले युवा पत्रकार भाई सुमलेश कुमार का मित्रों ने मनाया अवतरण दिवस दिए बधाई एवं शुभकामनाएं
17अप्रैल 2025 को रात के 8 बजे जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ के अवतरण दिवस उनके मित्रों के द्वारा बेलदौर प्रखंड अंतर्गत कैजरी पंचायत के वार्ड नंबर आठ उनके निज आवास पर मनाया गया। उक्त मौके पर समाजसेवी सह संभावित जिला परिषद प्रत्याशी राजेश यादव शिक्षक सह पीरनगरा मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार पंचायत समिति प्रतिनिधि ब्रजेश यादव युवा सम्राट संगम कुमार समाजसेवी नीतीश कुमार सिंघानिया, नीतीश कुमार, समाजसेवी उदय कुमार मंडल,जयकरण शर्मा,एमबी पब्लिक स्कूल डायरेक्टर सुनील कुमार,दीपक सर,मगन तमंग सर,शुशांत सर,प्रिंस कुमार राजद नेता कृष्णा कुमार यादव प्रभात खबर के पत्रकार अमित कुमार सिंह जदयू नेता संजय गुप्ता,द्रवेश यादव,मनखुश कुमार,अनमोल कुमार, विभूति कुमार शहित दर्जनो शुभचिंतकों के द्वारा गिफ्ट एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। वही एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाएं सभी डीजे के धुन पर खूब थ्रीके देर रात तक खुशियां मनाते रहे इधर इंद्र देवता भी धीरे-धीरे पानी की फुहारा बरसाते रहे फिर भी सभी चाहने वाले देर रात तक डटे रहे और खुशियां मनाते रहे। वही दर्जनों साथियों ने फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर के माध्यम से अवतरण”दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए जिसमें पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव मधुबाला देवी तितली भारती हेमा कुमारी अवतार क्रांति से विक्रम शर्मा बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह राजद नेता भाई पप्पू यादव जदयू नेता ऋषभ कुमार गिरीश कुमार रंजन राष्ट्रीय सहारा जयकांत कुमार सुभाष यादव,बिक्रम यादव, शामिल हैं।
अवतरण दिवस के मौके पर पहुंचे शिक्षक ब्रजेश कुमार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं किए। वही उदय मंडल ने भगवान से सुख समृद्धि,अच्छा स्वस्थ्य और दीर्घ आयु रहने की कामना किए। वही युवा सम्राट संगम राय ने अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए।”
“ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें।” वही नीतीश एवं पृंस कुमार ने अवतरण दिवस का मतलब समझाते हुए कहा जब ईश्वर का कोई अवतार इस धरती पर जन्म लेता है, तो उनके जन्मदिवस को अवतरण दिवस कहा जाता है किसी सामान्य मनुष्य के जन्मदिन के लिए इस शब्द का प्रयोग नहीं किया जाता है।

