यूआर कॉलेज रोसड़ा में 17-18 मई को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन की अबतक की गतिविधियाँ

एब्सट्रैक और पूर्ण पेपर भेजने की अंतिम तारीख- 25/30 अप्रैल

यूआर कॉलेज रोसड़ा में 17-18 मई को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन की अबतक की गतिविधियाँ / एब्सट्रैक और पूर्ण पेपर भेजने की अंतिम तारीख- 25/30 अप्रैल जे टी न्यूज, समस्तीपुर: बिहार सामाज विज्ञान अकादमी (बीएसएसए) का चौथा बिहार सामाज विज्ञान कांग्रेस (बीएसएससी) 17-18 मई, 2025 (शनिवार-रविवार) को यूआर कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर में डीबीकेएन कॉलेज, नरहन, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय विज्ञान, समाज और विकास है। दो दिवसीय सम्मेलन की सफलता के मद्देनजर बिहार सामाज विज्ञान अकादमी के महासचिव, चतुर्थ सामाज विज्ञान कांग्रेस के संयोजक सह यूआर काॅलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने बताया कि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, समस्तीपुर की सांसद शांभवी, पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीमा प्रसाद, प्रोफेसर राकेश कुमार, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ विद्यानंद विद्याता, डॉ अक्ल राम, स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यदेव सिंह और सहायक प्राध्यापक डॉ अफशां बानो को आमंत्रण पत्र और ब्रोशर दिया। पटना विश्वविद्यालय के शोधार्थी और छात्रों से अधिकाधिक सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
उद्घाटन सत्र के लिए मुख्यमंत्री और माननीय कुलाधिपति सह राज्यपाल, मंत्रीगण को आमंत्रण
सम्मेलन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्रीगण को आमंत्रण पत्र दिया गया है। उनसे सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामना संदेश देने का अनुरोध किया गया है। मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री एवं महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
बीज भाषण के लिए आमंत्रण सह सहमति
उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के बायोटेक्नोलॉजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रोफेसर संतोष के कार, तकनीकी सत्र में मुख्य भाषण के लिए जेएनयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सुबोध नारायण मालाकार, ओडिशा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सुधीर चंद्र जेना एवं नई दिल्ली के डॉ. अनिल दत्त मिश्रा आदि से सहमति प्राप्त हो गई है।
तकनीकी सत्र के लिए अध्यक्ष/उपाध्यक्ष और रेर्पोटियर
तकनीकी सत्र के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिवेदक को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
एलएमएनयू के कुलपति के अग्रसारण द्वारा आमंत्रण पत्र
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी की अनुमति एवं अग्रेषण से सभी मुख्य, विशिष्ट अतिथि, रिसोर्सपर्सन्स, अध्यक्ष, सह-अध्यक्ष, रेर्पोटियर आदि को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। मगध/मुंगेर/नालंदा खुला विश्वविद्यालय एवं बीएनएमयू के कुलपति को आमंत्रण
मगध, मुंगेर और नालंदा खुला विश्वविद्यालय एवं बीएनमंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा के कुलपतियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
एब्सट्रेक और पेपर
सम्मेलन के लिए सारांश/एब्सट्रेक भेजने की तिथि 25 अप्रैल 2025 और फूल पेपर भेजने की तिथि 30 अप्रैल 2025 तय की गई है। सारांश स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा और चयनित आलेखों को निःशुल्क आईएसबीएन नंबर के साथ पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।
पंजीयन शुल्क
बिहार सामाज विज्ञान अकादमी के आजीवन संकाय/फेक्लटी सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क 1000/( एक हजार), अन्य संकाय/फेकल्टी सदस्यों के लिए 1500/( पंद्रह सौ), शोधार्थियों के लिए 600/( छह सौ) और स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र/छात्राओं के लिए मात्र 200/(दो सौ रुपये) रखा गया है।
ठहरने की व्यवस्था
यू आर कॉलेज परिसर में तीन छात्रावास क्रमशः बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास/पिछड़ा,अति पिछड़ा कल्याण छात्रावास एवं यूजीसी संपोषित महिला छात्रावास स्थित है। बाहर के प्रतिनिधियों को 16 मई,2025 की शाम से लेकर 19 मई,2025 की सुबह तक ठहरने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। अतिथियों और रिसोर्सपर्सन्स की उम्र और सुविधानुसार ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

क्रांतिकारी गर्मजोशी के साथ
सादर,
डाॅ घनश्याम राय
महासचिव,
बिहार समाज विज्ञान अकादमी(BSSA),
संयोजक- चतुर्थ बिहार समाज विज्ञान कांग्रेस (BSSC),
सह
प्रभारी प्रधानाचार्य,
उदयनाचार्य रोसड़ा कॉलेज,रोसड़ा,समस्तीपुर।
पूर्व कुलसचिव- पूर्णियाँ एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय

Related Articles

Back to top button