लॉक डाउन में 500 मजदूरों को राशन दे कर किया मदद:हरी सिंह

जेटी न्यूज

मोतिहारी:- कोरोना के कारण लॉक डाउन से जूझ रहे गरीबों के लिए एक तरफ जहां सरकार अपने स्तर से लाभ पहुचाने के लिए प्रयास कर रही है। वही छोटा बरियारपुर स्थित हरि सिंह सेवा संस्थान ने 500 मजदूर वर्ग के लोगों को खाद्य पदार्थ चावल, दाल, आलू, नमक और साबुन का वितरण किया। साथ ही सभी से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की। राधिका कुंज स्थित कार्यालय में संस्थान के अध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि इस कार्य मे जिंदल पैंथर के डिस्ट्रीब्यूटर एमडीबी स्टील प्राइवेट लिमिटेड तथा श्री सीमेंट ने भी सहयोग किया है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि यह समय डरने का नहीं बल्कि परिवारजनों के साथ घर में रह कर कोरोना को हराने का है। संस्थान के सचिव रिंकू रानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे सरल उपाय स्वच्छ रहना, अपने आस पास के जगह को स्वच्छ रखवाना तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखना होता है।

साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी को पालने करने पर जोर दिया। ए एस पी शैशव यादव, अभियान एस पी हिमांशु गौरव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु 21 दिनों का लॉकडाउन पूरे देश में लगाया गया है। सरकार के साथ सामाजिक संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे घर में ही रहे। वही सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा की देश के आम नागरिक होने के नाते सभी का कर्तव्य है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में योगदान देते हुए हम अपने घर में ही रहे। वही छतौनी थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने लोगों से अपील की की कोरोना रूपी तेजी से फैल रहे संक्रमण को हराने के लिए हमें संकल्‍प लेना होगा कि हम अपने संयम को बनाए रखें और खुद पर विश्‍वास कम न होने दें। बताते चले कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिनग का पूरा ख्याल रखा गया था।

प्रशासन के द्वारा 1 मीटर पर गोल बना कर बारी बारी से उपस्थित मजदूरों को राशन का पैकेट दिया गया। वहीं राशन वितरण में प्रशासन को सहयोग करने में जिल्दल पैंथर के क्षेत्रीय मैनेजर धीरज मणि, रत्नेश तिवारी, विनय कुमार, पप्पू श्रीवास्तव, मुस्तफा अंसारी, सुनील शाह, चुन्नू श्रीवास्तव, सत्येंद्र कु० तिवारी, दशरथ झा, कृष्ण कांत राज, वैधनाथ पांडेय, रामदेव यादव, विनोद सिंह, मदन सिंह, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वी के मिश्रा, भोला चौधरी, गंगा दास, ध्रुव साह, भरत राम, कृष्ण कु० चौधरी, रंजीत सिंह, आशा सिंह, नथुनी पांडेय, राकेश सिंह, रामसुंदर प्रसाद, अशोक सिंह, अनिल शर्मा, संजय कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अभय श्रीवास्तव, जहांगीर अंसारी, श्याम कुमार, पप्पू पांडेय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button