रामगढ़वा के रघुनाथपुर स्थित लिली बाजार के गोदाम में लगी आग,करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक

रामगढ़वा के रघुनाथपुर स्थित लिली बाजार के गोदाम में लगी आग,करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक

दर्जन भर अग्निशामक वाहन आग बुझाने पहुंची ,घण्टों कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित लिली बाजार के गोदाव में अचानक लगी आग से गोदाव में रखे रिफाइन ऑयल,सोयाबीन ऑयल,पाम ऑयल सहित अन्य सामग्री जल कर पूरी तरह नष्ट हो गई । आग की लपटें काफी भयावह थी । अगलगी की घटना में करोड़ों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। दर्जन भर अग्निशामक वाहन आग बुझाने पहुची।मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना की खबर मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान , अग्निशामक डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंच पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली ।

आग पर नियंत्रण पाने को ले रक्सौल ,अरेराज,पकड़ीदयाल, मोतिहारी,सुगौली,छौड़ादानो तथा सिकरहना आदि जगहों के दर्जनभर अग्निशामक वाहन घटना स्थल पर पहुँची। कई घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । तब तक गोदाम में रखे सारा रिफाइन ऑयल,पाम ऑयल सहित अन्य सामग्रियां जल कर पूरी तरह नष्ट हो गई थी।

 

इस बाबत सन साइन इंटरनेशनल के प्रो राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना बिधुत के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है ।इसकी लिखित सूचना रक्सौल अग्निशामक विभाग के पदाधिकारी ,रामगढ़वा थाना व रामगढ़वा अंचलाधिकारी को दे दी गई है। वही इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य गण काफी सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button