नए वक्फ कानून के खिलाफ जिला स्तरीय प्रदर्शन 28 को होगी आयोजित
जे टी न्यूज, सुपौल: नए वक्फ कानून को लेकर इमारते शरिया (बिहार, झारखंड, उड़ीसा) एवं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर आज शहर के ईदगाह स्थित नूरानी मस्जिद में जिला कमेटी की बैठक हाजी मो. एहसानुल हक की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से इमारते शरिया द्वारा किए गए अपील के आलोक में दिनांक 28 अप्रैल सोमवार को नई वक्फ कानून के खिलाफ जमीनी स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि नया वक्फ कानून किसी भी सूरत में मुसलमानों के लिए हितबद्ध नहीं है, केंद्र सरकार वक्फ के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है तथा आपसी सौहार्द बिगड़ने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाला उक्त कार्यक्रम शांतिपूर्वक रहेगा जिसमें लोग अपनी मांगों से आम जनों को अवगत कराएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए सचिव मो. जमालउद्दीन ने कहा की नया वक्फ कानून के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है तथा इस कार्यक्रम में लगभग पचास हजार लोग के शामिल होने का अनुमान है, जिसमें महिलाएं तथा पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
विरोध प्रदर्शन सुपौल ईदगाह से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो तक गुजरेगी तथा आम जनों को वक्फ कानून से होने वाली परेशानियों से अवगत कराएगी।
आयोजित बैठक में काज़ी अबुल काशिम रहमानी, मिन्नतुल्लाह रहमानी, मो इनामुल होदा, मो जावेद अख़्तर, मो अताउर रहमान , मो राजा हुसैन, सादिक अख्तर, मुफ़्ती नेहाल नदवी, इमाम अकबर काशमी, इमाम सलीम नदवी, सगीर आलम, मुखिया एज़ाज़ साहब, मो. अनवर अली, जाहिद अख्तर, हाजी मो. यूनुस, मो सद्दाम हुसैन उर्फ छोटू, राशिद आलम उर्फ जुम्मन, मो. शहाबुद्दीन, आसिफ इकबाल समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

