मतदाता सूची की शुद्धता हेतु समाहरणालय में बैठक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
मतदाता सूची की शुद्धता हेतु समाहरणालय में बैठक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
जे टी न्यूज, सीतामढ़ी: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची की तैयारी के उद्देश्य से आज समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारीगण तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, नये मतदाताओं के नामों का समावेश, मृत एवं दोहराव वाले नामों की विलोपन, स्थानांतरण से संबंधित प्रविष्टियों आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बीoएलoएo की नियुक्ति स्वच्छ एवं त्रुटिरहित निर्वाचन सूची के निर्माण में बीoएलoएo की भूमिका अति महत्वपूर्ण है वर्तमान में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से प्राप्त सूची के अनुसार जिला अंतर्गत केवल चार राजनीतिक दलों द्वारा बीoएलoएo की नियुक्ति की गई है जिनकी संख्या भारतीय जनता पार्टी 1702, राष्ट्रीय जनता दल 1280, इंडियन नेशनल कांग्रेस 1458 एवं जनता दल यूनाइटेड 334 है। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि सभी मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र वार बीoएलoएo की नियुक्ति करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कृपा करें ताकि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केंद्र स्तर पर राजनीतिक दलों की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके।वही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 हेतु जिले में उपलब्ध ईoवीoएमo एवं वीoवीoपैट का प्रथम स्तरीय जांच 2 में मई 2025 से प्रारंभ कर 23 मई 2025 तक किया जाना है जिसमें आप सभी स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहेंगे ।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची से संबंधित अपने सुझाव एवं समस्याएं बैठक में रखीं, जिनका समाधान संबंधित पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।



