डीएसपी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

डीएसपी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर अपराधिक घटना रोकने एवं ट्रैफिक नियम को शत प्रतिशत पालन करवाने को लेकर डीएसपी विप्लव कुमार ने गुरुवार की शाम को शहर के कमला नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी छोर सहित बलडीहा बॉर्डर एवं सहित अन्य जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। डीएसपी विप्लाभ कुमार ने बताया कि अनुमंडल में अपराध रोकने एवं ट्रैफिक नियम को शत प्रतिशत पालन करवाने को लेकर उनके नेतृत्व में शहर में विभिन्न जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मालिकों को पेपर सीट बेल्ट का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। सड़क दुर्घटना खास कर मोटर साइकिल के द्वारा होने वाली दुर्घटना में अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट और बाइक से संबंधित वैध पेपर के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस तथा आनर बुक आदि की जाँच की जा रही है।

वाहन चेकिंग की खबर सुन कर दर्जनों मोटर साइकिल चालक इधर उधर भागते हुए नजर आए। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में पूरे अनुमंडल में उनके नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम का सत पालन करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button