रक्तदान दिवस के अवसर पर समस्तीपुर रक्तदान समूह की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जे टी न्यूज़
आज शहर के खाटू श्याम बिहारी मंदिर के प्रांगण मे राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर समस्तीपुर रक्तदान समूह की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 रक्तविरो ने अपना रक्तदान किया शिविर का उदघाटन समस्तीपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर डी. के. मिश्रा और डॉक्टर सुभेन्दु मुखर्जी एवं डॉ मंजुला मेम द्वारा फीता काट कर किया गया, समस्तीपुर रक्तदान समूह के संस्थापक रोहन तनेजा जी के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया मौके पर यशकर्ण सिंह जी ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए हर स्वस्थ व्यक्ति को इसके लिए आगे आने का आव्हान किया ,वहीं सुमित खंडेलवाल जी ने लोगो को जागरूक किया, इस मौके पर रक्तदान करने के लिए आगे आए हमारे रक्तविर यश वर्मा, मनीष, डॉ प्रदीप,मनीष कुमार, जितेंद्र,यशकरण,रोहित तनेजा, लक्ष्मण ,निखिल कुमार,कुंदन कुमार,सुभीत सिंह,रोहित कुमार,पंकज कुमार,पप्पू कुमार,अली इक़बाल सिंह,सचिन अन्य लोगो ने रक्तदान किया।इस मौका पे कात्यानी सेवा संस्थान की सचिव निधि सिंह राजपूत, आस वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मनीष कुमार, नन्हे कदम चेयरमैन राहुल सिंह, गुरु मनीष,इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button