माले के स्थापना दिवस पर शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का लिया संकल्प
माले के स्थापना दिवस पर शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का लिया संकल्प
जे टी न्यूज, पूसा/समस्तीपुर: भाकपा-माले का 56वाँ स्थापना दिवस एवं काॅमरेड लेनिन की 155वीं जयंती पूसा प्रखंड के दक्षिणी हरपुर में पंचायत सचिव भाग्यनारायण राय की अध्यक्षता में मनाया गया। संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से की गई, इसके पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया। भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 55 सालों में भाकपा-माले का क्रांतिकारी संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। संघर्षों और पहलकदमियों का दायरा पार्टी और जन-संगठनों के नेतृत्व में बढ़ा है। आजादी व लोकतंत्र के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संघर्ष तेज हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आज देश में रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं, सांप्रदायिक हमले बढ़ रहे हैं। काॅरपोरेट लूट और जन-कल्याण की योजनाओं एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर व्यवस्थित हमले तेज हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जनता की क्रांतिकारी पार्टी होने के नाते हमें अपनी पूरी ताकत लगाकर इस काॅरपोरेट-सांप्रदायिक हमले का मुकाबला करना होगा।
मौके पर जिला कमेटी सदस्य महेश सिंह, रौशन कुमार प्रखंड कमेटी सदस्य दिनेश राय,रविंद्र सिंह,अखिलेश सिंह,उषा साहनी,राजाराम सिंह,डॉ. मुकेश कुमार,अजय कुमार,जितेंद्र राय,बबीता देवी,गुड़िया देवी,रेखा देवी,अनीता देवी,बेबी कुमारी, पल्लवी कुमारी, ममता देवी,जगदेव राय,रामविलास राय इत्यादि लोग शामिल हुए।


