*23 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को आयुर्वेद नाड़ी परीक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में 23 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को द आर्ट आॅफ लिविंग के द्वारा श्री-श्री आयुर्वेद नाड़ी परीक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा। पाएं स्वस्थ जीवन और शांत मन।
प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय नाड़ी परीक्षक डॉ० कामेश्वर सिंह के द्वारा नाड़ी परीक्षण व स्वास्थ सलाह। नारी रोग का निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानि रहित पद्धति है।
यह व्यापक है, बीमारियों की जड़ तक जाती है न कि मात्र लक्षण बताती है। यह संभावित रोगों से सचेत करती है।
सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द। पाचन संबंधी व्याधियां व सभी प्रकार की एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप एवं अनिद्रा, त्वचा एवं बाल संबंधित समस्या, अधिक या कम वजन, मधुमेह, हृदय संबंधित समस्याएं के लिए पधारे। शिविर का आयोजन दिनांक :- 23 जुलाई 2019 दिन मंगलवार, समय:- सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और शाम 4.30 बजे से 7 बजे तक मरीज को देखा जाएगा।
स्थान :- P Jyoti & Co. भोला टॉकीज के पूरब समस्तीपुर बिहार।
सहयोग राशि :- 150 रुपये।
मिलने के लिए संपर्क नं:- *7781006201*
*8210016712*
नाड़ी परीक्षण खाली पेट या भोजन के 3 घंटे बाद की जाती है।