सूरज अस्त तो शराब कारोबारियों का रोजगार मस्त

 

 

….  अवैध शराब कारोबारियों  का बैरिया क्षेत्र बना हब जोन।

 

 

.. प्रवासी मजदूर और शराबबंदी के पूर्व शराब कारोबारी कर रहे हैं व्यापार।

 

 

जेटी न्यूज

बैरिया।(प० चम्पारण):- सूरज अस्त तो शराब  कारोबारियों का रोजगार मस्त। ऐसा ही कहानी बैरिया थाना क्षेत्र में होता हुआ नजर आ रहा है। इस थाना क्षेत्र के बथना,लौकरिया, डुमरिया पखनाहा ,सिंगही ,सूरजपुर आदि घाटों से शराबबंदी के पूर्व कारोबारी और बेरोजगार प्रवासी मजदूर के द्वारा अवैध शराब का कारोबार  धड़ल्ले रूप से किया जा रहा है। ग्रामीण सूत्रों का माने तो शराब कारोबारी शाम होते ही अपने कारोबार में बेखौफ मशगूल हो जाते हैं जो उत्तर प्रदेश से दियरावर्ती क्षेत्र के रास्ते होकर बथना, लौकरिया, डुमरिया पखनाहा, सूरजपुर, सिंगही  आदि घाटों से शराब का खेप उतरने लगता है तथा बाइक द्वारा घाट से किसी खास ठिकाने तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहते हैं। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार यह बाइकर गैंग बनाकर शराब पहुंचाने के लिए भाड़ा लेकर काम में सक्रिय रहते हैं अपना जीने और मरने का भी डर दूर कर देते हैं। इसी में पुलिस कभी सक्रियता दिखाती है तो शराब का भारी मात्रा में बरामदगी भी होती है ।वही पुलिस शराब बरामद करती है तो कुछ खिखाती है और कुछ का पता नहीं चलता है। कुछ ग्रामीण का यह भी आरोप है कि इसकी चर्चा करने पर कहा जाता है तुम देखे हो तो अभी बताओ अगर नहीं मिला तो तुम्हारे ऊपर कार्रवाई की जाएगी इसके कारण आम लोग चुप हो जाते हैं जिसके कारण कारोबारियों का हौसला बढ़ जाता है और कारोबारी इस क्षेत्र में लग जाते हैं। इन सभी घटनाओं को देखते हुए इन क्षेत्र के लोगों में  काफी आक्रोश है।।

Related Articles

Back to top button