काँग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 शकील अहमद को पार्टी से निलंबन मुक्त किये जाने का मिथिलांचल कांग्रेसजनो ने किया स्वागत

काँग्रेस के सीनियर लीडर व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 शकील अहमद को पार्टी से निलंबन मुक्त किये जाने का मिथिलांचल कांग्रेसजनो ने किया स्वागत
काँग्रेस था,काँग्रेस हूँ और काँग्रेस रहूँगा -डॉ0 शकील


मधुबनी से विशन देव यादव की रिपोर्ट

मधुबनी::-काँग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 शकील अहमद के कांग्रेस पार्टी में वापसी पर मिथिलांचल के कांग्रेसजनों में खुशी का लहर देखा जा रहा है।बिगत लोकसभा चुनाव में मधुबनी लोकसभा से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पार्टी उन्हें छह बर्षो के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था।डॉ शकील अहमद को चुनाव में सहयोग करने के आरोप में बेनीपट्टी के काँग्रेस विधायिका भावना झा को भी उसी समय पार्टी से छह बर्षो के लिए भी निलंबित किया गया था ।हालांकि विधायिका को एक सप्ताह पूर्व ही फिर निलंबन से मुक्त कर पार्टी में शामिल किया गया ,लेकिन डॉ ओ शकील अहमद को बुधवार को काँग्रेस पार्टी के महासचिव मोती लाल बोरा के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र के माध्यम से उन्हें निलंबन से मुक्त करते हुए फिर काँग्रेस पार्टी में शामिल किया गया है ।सूत्रों ने बताया कि जैसे ही उनके निलंबन मुक्त किये जाने की खबर बिहार पहुँची कांग्रेसजनो के अलावे उनके चाहने बालो के बीच खुशी का माहौल देखा गया ।

जानकर बताते है कि डॉ0 शकील अहमद को काँग्रेस में वापसी के बाद बिहार बिधान सभा चुनाव में काँग्रेस को ही नही बल्लिक महागठबंधन को भी फायदा होने की उम्मीद है ।बिहार के अल्पसंख्यक बाहुल्य सीमांचल में ओबैसी की पार्टी के बढ़ते प्रभाव को लेकर सेकुलयर विचारधारा की पार्टी काफी चिंतित दिखाई पड़ रही है,क्योंकि किशनगंज में ओबैसी की पार्टी के एक बिधायक भी निर्वाचित है ।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार ओबैसी की पार्टी बिधान सभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगा जिस कारण सेक्युलर वोट का बंटवारा होगा जिससे भाजपा को फायदा हो सकता है ।काँग्रेस पार्टी के आंतरिक सूत्रों का मानना है बिहार में डॉ0 शकील अहमद है एक मात्र अल्पसंख्यक नेता है जो मुसलमानों के वोट को ओबैसी पार्टी के द्वारा विभाजन के खड़यंत्र को रोक सकते है और चुनाव में महागठबंधन को अप्रत्याशित फायदा हो सकती है । इधर डॉ0 अहमद को काँग्रेस पार्टी से निलंबन मुक्त कर पार्टी में फिर शामिल किए जाने पर बिधायक भावना झा,काँग्रेस जिला अध्यक्ष शितलम्बर झा ,वरिष्ठ अधिवक्ता कांग्रेसी लीडर संजय कुमार मिश्र, मनोज मिश्रा,मो0 रेहान ,बिमल कुमार यादव,ललन झा,मो0 मक्की अहमर,मो0 कमरुल होदा उर्फ तमन्ना,रूपम झा,हंस कुमार ठाकुर,एनेतुल्लाह खान ,मो0 शब्बीर,नुरुल बाबू और मो0 कमालुद्दीन समेत दर्जनों कांग्रेसजनो ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ0 शकील अहमद को बधाई दिया है।डॉ0 शकील अहमद ने बताया कि मैं पुस्तैनी औऱ खाँटी कांग्रेसी था,हूँ और रहूँगा ।

Related Articles

Back to top button