विधायक राजवंशी महतो ने किया सीएचसी का निरीक्षण 

चेरियाबरियारपुर :- वैश्विक महामारी कोरोना काल मे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं. मरीजों के जांच एवं इलाज में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. इसके लिए सदैव हाजिर और प्रयासरत हैं. क्षेत्र के लोगों की हिफाजत हमारी पहली प्राथमिकता है. उक्त बातें चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो ने औचक निरीक्षण के दौरान सीएचसी चेरिया बरियारपुर मे कही. उन्होंने कहा पूरे विधानसभा क्षेत्र में पीएचसी, कोविड केयर सेंटर एवं रेफरल अस्पतालों पर हमारी नजर है. इस दौरान विधायक ने सरकार के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की आलोचना करते हुए अपनी भड़ास निकाली. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज से बातचीत कर लोगों को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने में आ रही समस्याओं के बाबत जानकारी ली. इस दौरान एम्बुलेंस खराब रहने, ऑक्सीजन की कमी, कोरोना जांच कीट एवं कोविड टीकाकरण वाइल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं होने के बाबत चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विधायक को अवगत कराया गया. मौके पर विधायक ने चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने मे हरेक प्रकार से सहयोग का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने अपने विधायक निधि से आवश्यकता के अनुरूप खर्च करने का आश्वासन दिया. वहीं विधायक ने मंझौल रेफरल अस्पताल की व्यवस्था ध्वस्त बताते हुए उसमें सुधार को लेकर सिविल सर्जन से बात करने की बात कही. साथ ही लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने आग्रह किया. ताकि कोविड चेन को तोड़ा जा सके. मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, वरिष्ठ राजद नेता प्रोफेसर ब्रजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, राजकुमार, सुरेन्द्र राम सहित अन्य मौजूद थे.

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button