नरहन महाविद्यालय में पोषण पखवाड़ा संपन्न ।

नरहन महाविद्यालय में पोषण पखवाड़ा संपन्न ।

जे टी न्यूज, विभूतिपुर(विनय कुमार राय):

प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज नरहन के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा (8 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025) विभिन्न कार्यक्रमों के साथ प्रधानाचार्य डॉ. राकेश रंजन सिन्हा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर व्याख्यान, परिचर्चा, जागरूकता अभियान, डोर टू डोर कैंपेन, पेंटिंग आदि कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी शिरकत की। मौके पर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शशि शेखर द्विवेदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की चर्चा की तथा पोषण संबंधित जागरूकता को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरीय शिक्षक प्रो. दिनेश कुमार राम, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. सिद्धेश्वर झा, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. लक्ष्मीकांत प्रेम प्रकाश, डॉ. राम प्रकाश, डॉ. सर्वेश, डॉ. जया आदि के साथ-साथ कर्मचारी गण भी शामिल हुए। छात्र-छात्राओं में मोनू, विकास, अभिषेक, कुंदन, श्रेया, आकांक्षा, अंजलि आदि ने शिरकत किया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया तथा कुपोषण जनित मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं को समाज से समाप्त करने के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button