बिहार राज्य सिंगल विन्डो आपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के तत्वावधान में बैठक आयोजित

बिहार राज्य सिंगल विन्डो आपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के तत्वावधान में बैठक आयोजित
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: बिहार राज्य सिंगल विन्डो आपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य के सभी जिले के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के संविदा कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशो को पूर्ण रूप से लागू करने, वेतन बढ़ोतरी करने, प्रत्येक 11 माह पर अवधि विस्तार की जटिल प्रक्रिया को समाप्त करने एवं गृह जिला या उसके निकटवर्ती जिला जिला में स्थानांतरण करने इत्यादि मांगो को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, समस्तीपुर के सिंगल विन्डो आपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट दिनांक 01.09.2022 से 07.09.2022 तक काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए शांति पूर्वक विरोध प्रकट कर रहे है।

संध के जिलाध्यक्ष श्री संजीत कुमार सिंह, जिला सचिव श्री चन्द्रशेखर कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्री सुमित कुमार एवं अन्य सभी कर्मियों द्वारा बताया गया कि इन मांगों को पुर्ण करने हेतू पूर्व में भी बिहार विकास मिशन/ बिहार सरकार से राज्यस्तरीय संध के द्वारा पत्राचार किया गया है, जिस पर सरकार या मिशन द्वारा अभी तक निर्णय नही लिया गया है।

Related Articles

Back to top button