सिटी सेन्ट्रल हाई स्कूल जितवरिया में कैैरम प्रतियोगिता पुरस्कृत हुए बच्चे


जे टी न्यूज़
समस्तीपुर: स्थानीय सिटी सेन्ट्रल हाई स्कूल में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सर बालेश्वर् पांडेय ने कहा कि खेल न सिर्फ हमे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है अपितु इससे नेतृत्व कौशल,अनुशासन एवं सामूहिकता कि भावना का विकास होता है। बताते चले कि सिटी सेन्ट्रल हाई स्कूल जितवरिया परिसर मे विगत एक सप्ताह से इंटर हाउस कैरम प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा था जिसका फाइनल आज तीन वर्गो मे हुआ।

जूनियर वर्ग के ग्रीन हाउस से प्रियाशु और अंकित की युगल जोङी ने ब्लू हाउस के श्रुति और रौनक को हराया। मध्यम वर्ग के येलो हाउस से रिया और विक्की की युगल जोङी ने ग्रीन हाउस के कृष्णा और मोएजुर को हराया। सीनियर वर्ग के ब्लू हाउस के अमन और गोतम की युगल जोङी ने येलो हाउस के आर्यनंदनी और हिमांशु को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच के मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक श्री बालेश्वर पाण्डेय, वरीय प्राचार्य श्री चिरंजीत कुमार ठाकुर तथा प्राचार्य मनीष कुमार ने क्रमशः विजेता तथा उपविजेता छात्र-छात्राओ को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। पूरे टुर्नामेंट का सफल आयोजन स्कूल कैप्टन अभिनंदन, मुस्कान, और विवेक ने वरीय शिक्षक रोहित राज की देखरेख मे सम्पन्न किया।मौके पर शिक्षक अतुलनंनदन सिंह, संदीप, अर्जुन ठाकुर, तथा खेल शिक्षक अरंत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button