शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार। न्यूज़ डेस्क बिहार।

🔊 Listen This News     न्यूज़ डेस्क बिहार। जोगबनी:- जोगबनी एसएसटी की टीम ने जांच के दौरान दो लोगों के पास से 13 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। इस मामले में दोनों व्यक्ति क्रमशः बथनाहा निवासी सुबोध कुमार मंडल के पास से दो बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब एवं फारविसगंज निवासी कन्हैया पोद्दार के […]

Loading

 

 

न्यूज़ डेस्क
बिहार।

जोगबनी:- जोगबनी एसएसटी की टीम ने जांच के दौरान दो लोगों के पास से 13 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। इस मामले में दोनों व्यक्ति क्रमशः बथनाहा निवासी सुबोध कुमार मंडल के पास से दो बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब एवं फारविसगंज निवासी कन्हैया पोद्दार के पास से 11 बोतल देशी नेपाली शराब को जब्त किया गया है। वहीँ एसएसटी टीम के एएसआई पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि कन्हैया पौद्दार अपने शरीर में फीट कर शराब ले जा रहा था। जिसमे दोनों को जोगबनी थाना को सौप दिया गया है।

Loading