माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक, जयनगर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 65 लोगों ने किया रक्तदान

माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक, जयनगर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 65 लोगों ने किया रक्तदान

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी। जयनगर शहरी क्षेत्र के सूड़ी विवाह भवन में माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम वैदिक विधि-विधान मंत्रोच्चारण के बीच आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संस्था के प्रवीर महासेठ एवं उपेंद्र नायक के
संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मां अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा समाजिक क्षेत्रों में कई कार्य किए हैं। संस्था के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। बीते कई सालों से समाजिक क्षेत्रों में कई कार्य कर लाभ देने का काम किया है।
कार्यक्रम में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,उपमुख्य पार्षद माला देवी,जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव
अनिल बैरोलिया, शम्भू गुप्ता के अलावे मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत, अध्यक्ष रोहन रंजन सिंह, गणेश कांस्यकार, सुमित राउत,पप्पू पूर्वे, लक्ष्मण यादव, संतोष शर्मा, विवेक सूङी, मिथिलेश साह, गौरव जोशी राहुल सूङी समेत अन्य सदस्य मौजूद थें ।


रक्तदान शिविर को दरभंगा के शुक्ला ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम को ब्लड बैंक के चीफ मुकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा संचालित किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी खासा उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया। आज के रक्तदान शिविर में करीब 65 लोगों ने अपना रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया उन्हें संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

Back to top button